Edited By Kamini, Updated: 17 Dec, 2024 12:16 PM
जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करते हुए पकड़े नाबालिग को पाकिस्तान को सौंपने की बात सामने आई है।
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करते हुए पकड़े नाबालिग को पाकिस्तान को सौंपने की बात सामने आई है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा, इसके बावजूद भारत द्वारा मानवता दिखाई जा रही है। गौरतलब है कि दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 4 दिन पहले घुसपैठ करने के आरोप में एक नाबालिग को काबू किया गया था, जिसे वापस भेज दिया गया है।
सोमवार को सेना व पुलिस ने नाबालिग को चक्कां दा बागा के रास्ते से पाकिस्तान को सौंप दिया है। इस दौरान नाबालिग को नए कपड़े औ तेहफे भी दिए गए। आपको बतां दे कि, चार दिन पहले पकड़े गए नाबालिग की पहचान मोहम्मद सालिक (उम्र 16) निवासी बांडी अब्बासपुर पीओके के रूप में हुई थी। नाबालिग को पाकिस्तानी सेना को सौंपने से पहले उसे पुंछ थाने में नए कपड़े और तोहफे भी दिए गए। सोमवार को करीब 4.30 बजे मजिस्ट्रेट और चिकित्सक की देखरेख में चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन लाया गया और सरला बटालियन के अधिकारियों द्वारा उसे मुख्य गेट तक पहुंचाया गया। इस दौरान दोनों तरफके गेट खोले गए और कागजी कार्यवाही करके उसे पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंपा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here