Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Jul, 2025 04:15 PM

पीड़ित परिवार का कहना है कि यही मवेशी उनके आजीविका का मुख्य साधन थे
राजौरी (शिवम) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की पंचायत बथूनी के वार्ड नंबर-01 में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के कारण हाकिम दीन पुत्र आलम दीन के मकान से सटा पशु शेड भरभराकर ढह गया, जिसमें बंधे कई मवेशी दबकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश की वजह से पशु शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अंदर बंधे मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि यही मवेशी उनके आजीविका का मुख्य साधन थे और इस हादसे से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा आघात पहुंचा है।
ये भी पढ़ेंः जानें क्या है रेलवे का 'RailOne' App... टिकट Booking हुई आसान, और क्या कुछ होंगी सुविधाएं, पढे़ं....
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सहायता की। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी जाए, ताकि नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत और मुआवजा प्रदान किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here