Edited By VANSH Sharma, Updated: 31 Jan, 2026 02:17 PM

जिला राजौरी के कंडी क्षेत्र में रेबीज से जुड़ा एक संदिग्ध मामला सामने आया है।
राजौरी (शिवम बक्शी): जिला राजौरी के कंडी क्षेत्र में रेबीज से जुड़ा एक संदिग्ध मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जंगली सियार के हमले में चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति में रेबीज के लक्षण पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़ित को पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए राजौरी से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू रेफर कर दिया गया।
इस मामले को लेकर बुद्धल विधानसभा क्षेत्र के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी पशु के काटने की स्थिति में तुरंत एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है।
विधायक ने जानकारी दी कि शनिवार को सरकारी मिडिल स्कूल धनवा में एंटी-रेबीज टीकाकरण और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों से भी एहतियात के तौर पर टीकाकरण कराने की अपील की है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को जंगली और आवारा पशुओं से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि किसी भी पशु के काटने की घटना होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को इसकी सूचना दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here