Samba के इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति, बारिश के बाद घरों में घुसा पानी
Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Jul, 2025 05:31 PM

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पर अमल करके पानी की निकासी बनाई जाए।
सांबा (अजय) : सांबा शहर में हुई जोरदार बारिश से शहर के वार्ड नंबर 13 चक्क मंगा रकवाल में बीती रात लोगों के घरों में पानी घुस गया और सारा सामान खराब हो गया। बताया जा रहा है नाले की निकासी का छोर नहीं होने से यह पानी लोगों के घरों में घुस गया। वहीं पीड़ित परिवारों ने डिप्टी कमिश्नर सांबा से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी समस्या का हल करके उन्हें इस गंदगी से छुटकारा दिलाया जाए। परिवार ने कहा कि घर का सारा सामान पानी में डूब गया है और खराब हो गया है, वहीं अगर ऐसे लगातार बारिश हुई तो व कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पर अमल करके पानी की निकासी बनाई जाए।
ये भी पढ़ेंः Jammu से Punjab जा रही Train पटरी से उतरी, फिर जो हुआ ....
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here