Edited By VANSH Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 03:47 PM

पिछले 20 वर्षों में जून महीने का सबसे अधिक तापमान है।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ सकती हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने बताया है कि छुट्टियां बढ़ाने पर अंतिम फैसला कल रविवार को लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को छात्रों और अभिभावकों से कई अनुरोध मिले हैं, जिनमें गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि हमें कई माता-पिता और बच्चों के फोन आए हैं। सभी का कहना है कि ज्यादा गर्मी के कारण बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है, इसलिए छुट्टियां बढ़ाई जानी चाहिए। फिलहाल शिक्षा विभाग हालात की समीक्षा कर रहा है, और सभी जरूरी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कश्मीर डिविजन के सभी सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 23 जून से 7 जुलाई 2025 तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं। यह छुट्टियां भीषण गर्मी को देखते हुए पहले ही तय की गई थीं। इस दौरान श्रीनगर का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था, जो कि पिछले 20 वर्षों में जून महीने का सबसे अधिक तापमान है। अब सबकी नजर सरकार के कल के फैसले पर है, क्या छुट्टियाँ आगे बढ़ेंगी या नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here