Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jul, 2025 11:46 AM

रक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध बिंदु की गहनता से जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी साजिश को समय रहते विफल किया जा सके।
कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर के कंडी क्षेत्र में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। सोमवार देर रात लोखली गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसे दो संदिग्ध लोगों ने रोककर पक्का कोठा की ओर ले जाने को कहा। व्यक्ति थोड़ी दूर तक उनके साथ गया, लेकिन मौका पाकर भाग निकला जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को सूचित को दी गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस और SOG ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो सुबह तक जारी रहा और अब भी संदिग्धों की तलाश में ऑपरेशन तेजी से चल रहा है।
तलाशी अभियान में DSP ऑपरेशन सांबा दीपक जसरोटिया, डीएसपी ऑपरेशन हीरानगर अश्विनी शर्मा तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान को अंजाम दिया। इधर, घगवाल थाने के अंतर्गत पड़ते कंडी गांव सूराड़ा क्षेत्र में पुलिस और सेना के अन्य अधिकारियों ने उस व्यक्ति को साथ लेकर उस स्थान की भी गहन तलाशी ली। जहां वह संदिग्धों के संपर्क में आया था। इस दौरान एसपी सांबा गारू लराम भारद्वाज, डीएसपी डॉ. सुमित शर्मा और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी साथ थे, और संदिग्धों के संभावित ठिकानों की बारिकी से जांच की गई।
गौरतलब है कि बरसात का मौसम और अमरनाथ यात्रा जैसे समय में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो जाती हैं। ऐसे में सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी तरह की आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार संदिग्धों की जंगलों में नालों के रास्ते घुसपैठ की संभावना को देखते हुए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी संदिग्ध हलचल की तुरंत सूचना देने को कहा गया है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध बिंदु की गहनता से जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी साजिश को समय रहते विफल किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here