Jammu Kashmir: कड़कती ठंड में भी सीमा सुरक्षा मजबूत, LoC पर BSF का कड़ा पहरा

Edited By Kamini, Updated: 30 Dec, 2025 03:39 PM

bsf maintains a tight vigil along the loc

गुलमर्ग सेक्टर के LoC से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और अत्यंत सर्द मौसम के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पैदल गश्त करते नजर आए।

गुलमर्ग (रिजवान मीर) : गुलमर्ग सेक्टर के LoC से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और अत्यंत सर्द मौसम के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पैदल गश्त करते नजर आए। गहराई तक जमी बर्फ, दुर्गम रास्तों और चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद जवानों ने अपनी उच्च स्तरीय ऑपरेशनल तैयारियों और सतर्कता का परिचय दिया। हाल के हफ्तों में LoC पर घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी के मद्देनजर BSF द्वारा 24x7 तैनाती के साथ फेंस और अग्रिम क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है। जवान जीरो इनफिल्ट्रेशन बनाए रखने के लक्ष्य के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस दौरान जवानों ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

BSF ब्लैक कमांडोज का कॉम्बिंग ऑपरेशन

LoC के पास जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट मिलने के बाद BSF ब्लैक कमांडोज द्वारा आतंकवाद विरोधी सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। कड़ाके की ठंड, घने जंगल, सीमित मूवमेंट, स्नो ब्लाइंडनेस और फ्रॉस्टबाइट जैसे खतरों के बावजूद जवान लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। यह कवरेज जवानों की हिम्मत, बलिदान और विषम परिस्थितियों में कार्य करने की असाधारण क्षमता को दर्शाता है।

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

गुलमर्ग और बोटापथरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर BSF की प्रभावी तैनाती से पर्यटकों का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। पर्यटकों ने सुरक्षा बलों की मौजूदगी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और निश्चिंत होकर कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले पा रहे हैं।
साथ ही, आसपास के जंगलों में ब्लैक कमांडोज द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी हैं, जो आतंकवाद रोधी अभियानों में उच्च स्तर की तैयारियों और आपसी समन्वय को दर्शाता है। LoC की बर्फीली ऊंचाइयों से लेकर गुलमर्ग और बोटापथरी जैसे पर्यटन स्थलों तक, BSF जवान हर मोर्चे पर मुस्तैदी से तैनात हैं। सीमाओं की सुरक्षा और नागरिकों की शांति सुनिश्चित करने के लिए उनका यह समर्पण न केवल एक मजबूत सुरक्षा कवच है, बल्कि देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का जीवंत प्रतीक भी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!