J&K में 'हैली' सेवा पर बड़ी खबर, Jet Serve Aviation ने उठाया अहम कदम

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Jan, 2025 02:31 PM

big news on heli service in j k jet serve aviation takes important step

गुरेज के बागटोर इलाके में ट्रायल रन किया गया और बागटोर, बडुआब, दावर और बडुगाम गांवों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होगी।

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार बर्फीले इलाकों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए गुरेज, करनाह और तंगधार सहित दूरदराज के इलाकों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी जेट सर्व एविएशन कंपनी ने आज गुरेज घाटी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का ट्रायल रन किया। उन्होंने कहा कि गुरेज के बागटोर इलाके में ट्रायल रन किया गया और बागटोर, बडुआब, दावर और बडुगाम गांवों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि करनाह और तंगधार सहित अन्य बर्फीले इलाकों में भी इसी तरह के ट्रायल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  Breaking : J&K में ACB की बड़ी कार्रवाई,  KAS अधिकारी के घर पड़ा छापा

अधिकारी ने कहा कि आपात स्थिति के दौरान हवाई संपर्क प्रदान करने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा मुख्य रूप से मरीजों, सरकारी कर्मचारियों और छात्रों सहित अन्य लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः  Saif पर हमला करने वाला व्यक्ति अवैध बंगलादेशी...सामने आया Farooq Abdullah का बड़ा बयान

 भारी बर्फबारी के कारण इन इलाकों में आवाजाही बंद हो गई है, क्योंकि बांदीपुरा-गुरेज, कुपवाड़ा-तंगधार और करनाह-चौकीबाल सड़कें बंद हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

66/1

6.4

Rajasthan Royals

Kolkata Knight Riders are 66 for 1 with 13.2 overs left

RR 10.31
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!