Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Jan, 2025 01:16 PM
अपने बयान में उन्होंने अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका और भारत के बीच में समानताएं खींची हैं।
जम्मू डेस्क : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले अवैध बंगलादेशी को लेकर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका और भारत के बीच में समानताएं खींची हैं। उनका कहना है कि जैसे अमेरिका में अवैध भारतीय हैं और इसे पूरी भारतीय आबादी से जोड़कर नहीं देखा जा सकता, वैसे ही भारत में भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को संपूर्ण बांग्लादेशी समुदाय से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले को निंदा की और यह भी कहा कि एक व्यक्ति के अपराध के लिए पूरी राष्ट्र को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
ये भी पढ़ेंः J&K: मौसम में बड़ा बदलाव, तापमान में वृद्धि, क्या सर्दियों की हो जाएगी Tata Bye-Bye
फारूक अब्दुल्ला ने सैफ अली खान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। उन पर किया गया हमला निंदा के योग्य है। लेकिन एक व्यक्ति के आपराधिक कृत्य के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here