Dengue के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, मरीजों का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे विधायक
Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Oct, 2024 01:28 PM
विधायक प्रो .गारु राम भगत आरएस पुरा अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने रोगियों से दी जारी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
आर एस पुरा ( मुकेश) : जम्मू संभाग में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जो कि चिंता का विषय है। दिन-ब-दिन डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग के चिंचित है वहीं प्रशासन द्वारा भी इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत विधायक प्रो .गारु राम भगत आरएस पुरा अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने रोगियों से दी जारी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
ये भी पढ़ेंः आतंकी हमलों के बीच सेना के जवान Alert,सीमावर्ती इलाकों में ऐसे कर रहे निगरानी
वहीं विधायक भगत ने स्थानीय बी एम ओ के कार्यालय में न होने करण के बारे में जानकारी हासिल की और उच्च अधिकारियों से बात की। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में पहुंच रहे रोगियों की बेहतर देखभाल हो और इसके साथ-साथ मरीजों को अच्छी स्वस्थ संबंधी सुविधा दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here