Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Nov, 2024 03:36 PM
टीम इलाके में डेरा डाले हुए थी, जो भालू को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और उसे पकड़ने में सफल रही।
बडगाम ( मीर आफताब ) : मध्य कश्मीर के बडगाम के खानसाहब इलाके में वन्यजीव विभाग द्वारा सफल अभियान चलाकर एक काले भालू को पकड़ा गया है, जो कई सप्ताह से स्थानीय लोगों में भय का कारण बना हुआ था। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने भालू को पिंजरे में जिंदा पकड़ा और उसे बेहोश कर दिया है। भालू के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: डोडा व अखनूर में Omar के साथ इन लोगों के जले पुतले, हुआ जोरदार प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जंगली भालू को विभिन्न गांवों में देखा गया था, जिससे उनमें भय और चिंता फैल गई थी। वन्यजीव विभाग ब्लॉक रेंज बडगाम ने बताया कि एक टीम इलाके में डेरा डाले हुए थी, जो भालू को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और उसे पकड़ने में सफल रही।
ये भी पढ़ेंः J&K: 12 वर्षीय बच्ची के साथ Gang Rape, पुलिस ने दर्ज किया Case
स्थानीय लोगों ने वन्यजीव विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए खानसाहब डिवीजन में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों को अक्सर वन क्षेत्रों से सटे गांवों में देखा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here