Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Nov, 2024 02:43 PM
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डोडा रमन प्रदीप ने कहा कि अगर किसी भी तरह से उक्त अनुच्छेद को बहाल किया गया तो इससे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ेगा।
डोडा, अखनूर ( पारुल दुबे, रोहित मिश्रा ) : भाजपा जिला डोडा ने कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अनुच्छेद 370 के पक्ष में एनसी द्वारा पारित प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं अखनूर के क्षेत्र में सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा खोड़ में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यहा एनसी सरकार का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री उमर के साथ उपमुख्यमंत्री, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और विधानसभा स्पीकर का भी पुतला जलाया है।
मीडिया से बात करते हुए डोडा से जिला मुख्य प्रवक्ता भाजपा डोडा एडवोकेट रमन प्रदीप ने कहा कि जब तक विधानसभा अध्यक्ष प्रस्ताव को रद्द नहीं कर देते, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसे रद्द नहीं किया जाता है तो आंदोलन बड़े स्तर पर ले जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः तरुण चुघ ने Omar पर साधे तीखे निशाने, Artical-370 के प्रस्ताव के लेकर सुनाई खरी-खोटी
अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया से बात करते हुए विधायक डोडा मेहराज मलिक से उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए सवाल किए। उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ने संसद में अनुच्छेद 370 के पक्ष में मतदान किया, लेकिन मेहराज मलिक विधानसभा में इसका विरोध कर रहे हैं, अगर वह अपनी पार्टी हाईकमान के वफादार नहीं हैं तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के प्रति कैसे वफादार हो सकते हैं। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डोडा रमन प्रदीप ने कहा कि अगर किसी भी तरह से उक्त अनुच्छेद को बहाल किया गया तो इससे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here