Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Sep, 2024 10:30 AM
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत एक अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे,
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 483 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। गुरुवार को 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए कुल 483 उम्मीदवारों ने 518 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल, IAS और IPS अधिकारियों के हुए Transfers
जम्मू जिले में कुल 122 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद बारामूला जिले में 111, कुपवाड़ा जिले में 80, बांडीपोरा जिले में 50, कठुआ जिले में 47, उधमपुर जिले में 40 जबकि सांबा जिले में 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जम्मू संभाग में उधमपुर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में उधमपुर पश्चिम से कुल 13, उधमपुर पूर्व से 11, चिनैनी से 9, जबकि रामनगर (एस.सी.) से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें : J-K Elections : जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाने के लिए BJP अपनाएगी यह हथकंडा
कठुआ जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में बनी से 9, बिलावर से 5, जबकि हीरानगर से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। सांबा जिले में रामगढ़ (एस.सी.) से 7 उम्मीदवारों, सांबा से 15, जबकि विजयपुर से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जम्मू जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में बिश्नाह (एस.सी.) से कुल 13 उम्मीदवारों, सुचेतगढ़ (एस.सी.) से 14, आर.एस. पुरा जम्मू दक्षिण से 14, बाहू से 12, जम्मू पूर्व से 10, नगरोटा से 8, जम्मू पश्चिम से 13, जम्मू उत्तर से 17 जबकि छंब विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 10 सालों में बदली राजनीति की फिजा, Elections जीतने के लिए पार्टियां लगा रहीं पूरा जोर
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव शैड्यूल
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत एक अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here