जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल, IAS और IPS अधिकारियों के हुए Transfers
Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Sep, 2024 10:11 AM
इनमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से संबंधित अधिकारी भी हैं।
जम्मू डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश के तहत लगभग 45 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें आई.ए.एस और आई.पी.एस अधिकारी शामिल हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से संबंधित अधिकारी भी हैं।
यह भी पढ़ें : J-K Elections : जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाने के लिए BJP अपनाएगी यह हथकंडा
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत जम्मू-कश्मीर से प्रेरणा पुरी को ट्रांसफर कर चंडीगढ़ भेजा गया है। आई.पी.एस. अधिकारी महेन्द्र नाथ तिवारी को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली भेजा गया है। शिवान सिद्धार्थ को मिजोरम ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह अल्ताफ अहमद खान को भी मिजोरम ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 10 सालों में बदली राजनीति की फिजा, Elections जीतने के लिए पार्टियां लगा रहीं पूरा जोर
आदेश के तहत संजीत रोडरिग्रस को गोआ से लद्दाख, भूपेश चौधरी को दिल्ली से लद्दाख, एफ. पीयूष निरकर को डी.एन.एच.एंड डी.डी. से लद्दाख, बिस्मा काजी को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर किया गया है। जम्मू-कश्मीर में कार्यरत अधिकारियों से कहा गया है कि वे चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अगली पोस्टिंग पर ज्वाइन करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here