Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Feb, 2025 03:37 PM
![weather will deteriorate again in j k](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_37_117669126gdgdgdfgrett-ll.jpg)
हालांकि, रात का तापमान लगातार जमाव बिंदु के नीचे रहने की वजह से भीषण ठंड महसूस की गई।
जम्मू डेस्क : बीते कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में मौसम शुष्क बना हुआ है और शुक्रवार को भी यह स्थिति जारी रही। श्रीनगर सहित अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि, रात का तापमान लगातार जमाव बिंदु के नीचे रहने की वजह से भीषण ठंड महसूस की गई।
ये भी पढ़ेंः 'आप' व 'कॉन्ग्रेस' पर CM Omar का तंज, बोले 'आपस में और लड़ो ! ''...
मौसम विभाग ने 9 से 12 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, जिसमें कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश भी की संभावना है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने पहले भी 3 से 6 फरवरी तक मौसम में तीव्र बदलाव की भविष्यवाणी की थी, लेकिन वह पूर्वानुमान गलत साबित हुआ और मौसम शुष्क बना रहा।
ये भी पढ़ेंः 'माता वैष्णो देवी' से 'महाकुंभ' तक चलेंगी Special Trains, ट्रेन में मिलेंगी कई सुविधाएं
तापमान के आंकड़ों के अनुसार, गुलमर्ग घाटी का सबसे ठंडा स्थान बना, जहां न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर में -3.3, पहलगाम में -6.4, काजीगुंड में -3.2, कुपवाड़ा में -4.5 और कुकरनाग में -1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here