'माता वैष्णो देवी' से 'महाकुंभ' तक चलेंगी  Special Trains, ट्रेन में मिलेंगी कई सुविधाएं

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Feb, 2025 12:44 PM

special trains will run from mata vaishno devi to mahakumbh

महाकुंभ मेले के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है, जो 18 से 24 फरवरी के बीच वैष्णो देवी कटरा और फाफामऊ जंक्शन के बीच दो-दो फेरों में चलेगी।

 जम्मू डेस्क :  महाकुंभ मेले के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है, जो 18 से 24 फरवरी के बीच वैष्णो देवी कटरा और फाफामऊ जंक्शन के बीच दो-दो फेरों में चलेगी। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को मेले में पहुंचाने के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी।

ट्रेन विवरण:

गाड़ी सं. : 04613 वैष्णो देवी कटरा - फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल
चलने की तारीखें: 18 व 23 फरवरी
प्रस्थान समय: वैष्णो देवी कटरा से सुबह 3.50 बजे
गंतव्य स्टेशन: फाफामऊ जंक्शन
स्टोपेज: जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली
आगमन समय: फाफामऊ जंक्शन पर सुबह 4.25 बजे

वापसी यात्रा:

गाड़ी सं.: 04614 फाफामऊ जंक्शन - वैष्णो देवी कटरा कुंभ मेला स्पेशल
चलने की तारीखें: 19 व 24 फरवरी
प्रस्थान समय: फाफामऊ जंक्शन से शाम 7.30 बजे
गंतव्य स्टेशन: वैष्णो देवी कटरा
मार्ग: लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला, सानेहवाल, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, कठुआ, जम्मूतवी
आगमन समय: वैष्णो देवी कटरा पर अगली रात 10 बजे

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं :

AC coach
Sleeper coach
General coach

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!