Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Feb, 2025 02:36 PM
![cm omar taunts aap and congress says fight amongst yourselves more](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_53_154858955omarabdullah-ll.jpg)
उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और आप के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले की ओर था।
जम्मू डेस्क : आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना थी। इसके अनुसार, भाजपा 41 सीटों पर आगे थी और आम आदमी पार्टी (आप) 29 सीटों पर आगे चल रही थी। अब आए परिणाम के अनुसार दिल्ली में भाजपा को जीत मिली है। इसी समय जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 'महाभारत' सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए बस इतना लिखा, 'आपस में और लड़ो!''... साफ है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और आप के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले की ओर था।
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें ! J&K में कई Trains रद्द, Railway का बड़ा Update
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और आप 'इंडिया' ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन काम नहीं करता है। पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगहों पर भाजपा को फायदा हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here