Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Dec, 2025 06:49 PM

जम्मू-कश्मीर में सर्दी का दौर जारी है। बुधवार को जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा
जम्मू (रोशनी): जम्मू-कश्मीर में सर्दी का दौर जारी है। बुधवार को जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रही और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई है।
दोपहर 12 बजे के करीब लोगों को सूर्य देव के दर्शन हुए। जिसके बाद संभाग में खिली धूप निकली। धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के लिए अगले 4 दिनों तक मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, साथ ही 25 दिसम्बर तक येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है।
इस कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने यात्रियों और वाहन चालकों से ट्रैफिक एवं प्रशासनिक सलाह का पालन करने की अपील की है।
वहीं, कश्मीर घाटी में हालिया बर्फबारी और बारिश के बाद बादलों की वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे ठंड से कुछ राहत मिली है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी अधिक है।
गुलमर्ग में माइनस 4.2 और पहलगाम में माइनस 2.2 डिग्री सैल्सियस रहा। अन्य स्थानों पर भी तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा।
29 दिसम्बर को घाटी में हो सकती है हल्की बर्फबारी
विभाग के अनुसार 28 दिसम्बर तक जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 29 दिसम्बर को कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बर्फबारी के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
ट्रैफिक और प्रशासनिक सलाह का पालन करें यात्री
मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को ट्रैफिक एवं प्रशासनिक सलाह का पालन करने की अपील की है। जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में अगले 4 दिनों तक मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है।
मौसम विभाग (मेट सैंटर श्रीनगर) के अनुसार, कश्मीर में आने वाले कुछ दिनों तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन नए साल के आस-पास फिर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी हो सकती है। लोग सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here