Edited By VANSH Sharma, Updated: 07 Sep, 2025 04:00 PM

अब वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: पिछले कुछ दिनों में हुए भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-244 (किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग मार्ग) बंद हो गया था। अब वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि NH-244 पर हुए भूस्खलन का मलबा और नुकसान साफ कर दिया गया है और अब यह मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लगातार अपडेट देते हुए बताया कि बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही हैं।
कठुआ जिले की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि बसोहली–बनी सड़क का एक हिस्सा लगातार बारिश से बह गया था। टिकरी मोड़ पर सड़क में बड़ा गैप बन गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरह रुक गई थी। BRO ने कठिन मौसम और खतरनाक हालात में नया रास्ता काटकर सड़क को जोड़ा। इसके बाद बसोहली से भद्रवाह की कनेक्टिविटी बहाल हो गई। BRO की टीम इस कठिन कार्य के लिए सराहना की हकदार है।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि बनी–बसोहली सड़क को कल हल्के वाहनों (LMV) के लिए खोल दिया गया है और मौसम ठीक रहा तो जल्द ही भारी वाहनों (HMV) के लिए भी खोल दी जाएगी। हालांकि, क्षेत्र में फिर से बारिश शुरू हो गई है, जिससे ग्राउंड वर्क रुका हुआ है।
डॉ. सिंह ने रामबन की स्थिति पर भी अपडेट दिया और कहा कि वहां बिजली और पानी की सप्लाई पूरी तरह बहाल कर दी गई है। सभी आंतरिक सड़कें अस्थायी तौर पर खोल दी गई हैं, सिर्फ रामबन से गूल सड़क के कल तक खुलने की उम्मीद है।
इस बीच, भारी बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार 13वें दिन भी बंद रही। त्रिकुटा पहाड़ियों में हुए भूस्खलन और सड़क बाधाओं की वजह से यात्रियों के लिए मार्ग असुरक्षित है। प्रशासन ने साफ़ किया है कि यात्रा तभी शुरू होगी जब हालात सुधरेंगे और ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here