Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Jul, 2024 09:48 AM
फिलहाल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के मामले पिछले काफी दिनों से बढ़ गए हैं। आज सुबह भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट जारी करते बताया कि कुपवाड़ा के कोवुत में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आतंकी मारा गया जबकि एक एन.सी.ओ. घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार कोवुत में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार रात को इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद मौके पर मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने और एक एन.ओ.सी. के घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।