J&K: Police के हत्थे चढ़ा कुख्यात आतंकवादी सहयोगी, बड़ा खुलाखा

Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Nov, 2024 12:38 PM

j k notorious terrorist associate arrested by police big revelation

आरोपी डोडा में राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए पैर जमाकर क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।

भद्रवाह ( पुारुल दूबे ) : डोडा पुलिस ने  एक विश्वसनीय इनपुट के आधार पर भद्रवाह क्षेत्र से एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भद्रवाह की पुलिस ने फिरदौस अहमद वानी पुत्र मोहम्मद यूसुफ वानी निवासी मंगोटा मरमत ए/पी दांडी भद्रवाह को गिरफ्तार किया है। SSP डोडा Sandeep Mehta ने विवरण का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कई Social Media चैनलों के माध्यम से अपने आतंकवादी संचालकों के साथ लगातार संपर्क में पाया गया और डोडा में राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए पैर जमाकर क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था। 

ये भी पढे़ंः  J&K News: शिक्षा विभाग ने Schools के लिए जारी किए आदेश, पालन करना जरूरी

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध और उसके आवास की गहन तलाशी ली गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज बरामद किए गए, जो जब्त कर लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन भद्रवाह में एफआईआर संख्या 173/2024 यू/एस 147, 148, 150 152 बीएनएस दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ंः  Breaking News: Jammu Kashmir के IED व विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू

पुलिस ने बताया यह व्यक्ति सक्रिय आतंकवादियों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में बैठे आतंकवादियों के आकाओं के साथ मिलकर डोडा और उसके आसपास किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

95/9

14.0

Punjab Kings

18/0

2.2

Punjab Kings need 78 runs to win from 11.4 overs

RR 6.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!