आतंकियों के निशाने पर Jammu, गृहमंत्रालय ने शहर की सुरक्षा के लिए किया नया प्रबंध

Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Nov, 2024 10:27 AM

home ministry made new arrangements in jammu

जम्मू संभाग में पिछले कुछ माह के दौरान हुए आतंकी हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है।

जम्मू : आतंकी नैटवर्क का भंडाफोड़ करने हेतु जहां 2 दिन पहले जम्मू संभाग के 56 क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दबिश देकर कई OGW को गिरफ्तार करने के साथ-साथ गोला बारूद व हथियार और दस्तावेज बरामद किए थे। आप को बता दें कि आतंकी कश्मीर के साथ-साथ जम्मू को भी निशाना बनाना चाहते हैं। जिसके चलते शहर की सुरक्षा को देखते हुए गृहमंत्रालय ने कुछ खास इंतजाम किए हैं। बता दें कि आतंकियों की कमर तोड़ने व किसी भी तरह के आतंकी हमले का जवाब फौरी तौर पर देने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) ने जम्मू शहर में NSG का स्थायी केंद्र बनाने का फैसला लिया है। जम्मू संभाग में पिछले कुछ माह के दौरान हुए आतंकी हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढे़ंः  J&K : Tourists उठाना चाहते है बर्फबारी का लुत्फ तो इन जगहों पर करें Visit

गौरतलब है कि इससे पहले आतंकी हमलों/घटनाओं के बाद जरूरत पड़ने पर NSG को जांच करने के लिए बुलाया जाता है। एन.एस.जी. कमॉडों को या तो दिल्ली से या फिर चंडीगढ़ से एयरलिफ्ट कर घटनास्थल तक पहुंचाया जाता था। इसके चलते समय लगता था परन्तु अब NSG कमॉडो जम्मू में मौजूद रहेंगे।

बतां दें कि इस वर्ष सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कठुआ, उधमपुर, किश्तवाड़, डोडा, रियासी, राजौरी, पुंछ व अखनूर के खौड़ क्षेत्र में आतंकी हमले हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!