Edited By Sunita sarangal, Updated: 16 Sep, 2024 12:08 PM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह 16 सितम्बर यानी आज चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह 16 सितम्बर यानी आज रामबन, किश्तवाड़ और नाडर नागसेनी विधानसभा क्षेत्रों में 3 चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में बहुकोणीय मुकाबलों के बने आसार, बड़ी-बड़ी पार्टियों को मिलेगी टक्कर
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव आर.पी. सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोडा में सफल चुनाव रैली के पश्चात गृह मंत्री अमित शाह की 3 चुनाव रैलियों से चुनाव में भाजपा के एजैंडे को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Alert: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह काम, निगम लगा रहा जुर्माना
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 20 सितम्बर को जम्मू पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान नड्डा चुनाव रैली को संबोधित करने के अलावा भाजपा के उम्मीदवारों और पदाधिकारियों से बैठक भी करेंगे। नड्डा बौद्धिक वर्ग से बैठक कर उन्हें भाजपा की जम्मू-कश्मीर के लिए नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी भी देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here