Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 03:28 PM

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 48 घंटें बहुत अहम होंगे।
श्रीनगर (मीर अफताब): जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से चल रही तेज गर्मी और लू से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश में बारिश और ठंडे मौसम की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय मानसूनी हवाओं की वजह से होगा, जिससे कई इलाकों में अच्छी बारिश और तापमान में गिरावट देखी जाएगी। डॉ. मुख्तार ने कहा कि अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और ठंडा मौसम रहने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने (क्लाउडबर्स्ट) की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाएं और ओलावृष्टि (हेलस्टॉर्म) भी हो सकती है।
गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर, खासकर कश्मीर घाटी में, तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया था। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था, जो पिछले 72 सालों में पहली बार हुआ। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम को लेकर सतर्क रहें और जरूरी एहतियात बरतें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here