Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jul, 2025 01:43 PM

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं
जम्मू (उदय) : जम्मू-कश्मीर के वन, पर्यावरण एवं सांख्यकी विभाग ने बुधवार को जारी आदेश के तहत 14 वन अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। चीफ कंसरवेटर फारेस्ट जम्मू डॉङ एम.के. कुमार को क्षेत्रीय निदेशक सोशल फारेस्ट्री जम्मू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने उप-राज्यपाल के आदेश पर ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए चीफ कंसरवेटर फारेस्ट कश्मीर इरफान रसूल वानी को क्षेत्रीय निदेशक सोशल फारेस्ट्री कश्मीर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डी.एफ.ओ. बारामूला सत्येंद्र मौर्य को ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. ऊधपुर फारेस्ट डिविजन में तैनात किया गया है। डी.एफ.ओ. माहौर फारेस्ट शाहबाजुल रहमान को ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. डोडा फारेस्ट डिविजन तैनात किया गया है। डी.सी.एफ. इंचार्ज जनरल मैनेजर पी. एंड पी. जम्मू बिशन दास को ट्रांसफर कर उन्हें डी.एफ.ओ. रामबन तैनात किया गया है जबकि अंकित सिन्हा को उनके स्थान पर लगाया गया है।
ये भी पढ़ेंः पहलगाम में नर संहार के दोषियों की हुई पहचान, LG Sinha का दावा, अब... नहीं बचेंगे कातिल
क्षेत्रीय निदेशक सोशल फारेस्ट्री जाहिद असलम मुगल को ट्रांसफर कर क्षेत्रीय निदेशक संख्यकी, पर्यावरण एवं रिमोट सेंसिग जम्मू को ट्रांसफर कर अब डी.एफ.ओ बारामूला फारेस्ट डिविजन में तैनात किया गया है। इसी तरह प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डब्ल्यूयूसीएमए ओवैस फारूक मीर, डी.सी.एफ को ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. कामराज फारेस्ट डिविजन तैनात किया गया है। डी.एफ.ओ. किश्तवाड़ फारेस्ट डिविजन विजय कुमार वर्मा को ट्रांसफर कर डी.एप.ओ. माहौर फारेस्ट डिविजन में तैनात किया गया है।
डी.एफ.ओ. डोडा फारेस्ट डिविजन महेश कुमार को ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. किश्तवाड़, डी.एफ.ओ. कुलगाम मोहम्मद अशरफ काटू को डी.एफ.ओ. अनंतनाग, डी.एफ.ओ. एग्रोस्टोलॉजी कश्मीर हमायूं कबीर कादरी को ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. लिद्दर फारेस्ट डिविजन, कमर राशिद खान अटैच नौशहरा फारेस्ट डिविजन को ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. शोपियां फारेस्ट डिविजन, डी.एफ.ओ सोशल फारेस्ट्री पुंछ मुश्ताक हुसैन चौधरी को ट्रांसफर डी.एफ.ओ. पुंछ और नवीद इकबाल को डी.एफ.ओ. पुंछ से ट्रांसफर कर डी.एफ.ओ. राजौरी फारेस्ट डिविजन में तैनात किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here