Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 Apr, 2025 05:47 PM

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के ओनागाम के डुबन इलाके में रविवार को एक ट्रैक्टर गहरी खाई में गिर गया।
बांदीपोरा (मीर आफताब) : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के ओनागाम के डुबन इलाके में रविवार को एक ट्रैक्टर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है, जो बांदीपोरा के मलंगम गांव का रहने वाला था। घायल व्यक्ति, बिलाल अहमद, जो क़िल बांदीपोरा का निवासी है, को तुरंत एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।