Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कमांडर सहित 3 को किया ढेर, पढ़ें पूरा Update

Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Apr, 2025 10:57 AM

3 terrorist including jaish commander killed in kishtwar encounter

बता दें कि किश्तवाड़ जिले का छात्रू इलाका मौजूदा समय भी बर्फ से ढका हुआ है और ऊंचे पहाड़ों एवं घने जंगलों से घिरा हुआ है।

जम्मू/किश्तवाड़(उदय/अजय): किश्तवाड़ जिले के छात्रू में जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में शुक्रवार को जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। दो दिन पहले सुरक्षाबलों को छात्रू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी बारे सूचना मिली थी जिसको लेकर तलाशी अभियान छेड़ा था। दो दिन बाद आखिरकार सुरक्षाबलों के जवानों को तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। मारे गए आतंकियों में एक जैश का कमांडर सैफुल्ला बताया जा रहा है। लेकिन इसे बारे आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अंतिम समाचार मिलने तक आप्रेशन जारी था।

जानकारी के अनुसार गत देर शाम 7 बजे के करीब फिर आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षाबलों के जवानों ने दो और आतंकियों को मार गिराया। आज 5 असम राइफल के सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर जे.वी.एस. राठी और डी.आई.जी. श्री धर पाटिल ऑपरेशन छात्रू की विस्तृत जानकारी देंगे।

बता दें कि किश्तवाड़ जिले का छात्रू इलाका मौजूदा समय भी बर्फ से ढका हुआ है और ऊंचे पहाड़ों एवं घने जंगलों से घिरा हुआ है। बुधवार को सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था जिस पर नेदगाम के जंगलों में तलाशी अभियान छेड़ा गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ हुआ और दोनों बीच गोलीबारी जारी रही। सुरक्षाबलों ने अपना कड़ा घेरा कायम रखा और आतंकियों को बच निकलने का मौका नहीं दिया। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 12 बजे के करीब एक आतंकी को मार गिराया। पिछले तीन दिनों से हेलीकॉप्टर एवं अन्य तकनीकी मदद से इन आतंकियों का पीछा किया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः Akhnoor Encounter में बड़ी Update, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक अधिकारी शहीद

पुष्टि करते हुए डी.आई.जी (डोडा,किश्तवाड़,रामबन रेंज) श्रीधर पाटिल ने बताया कि एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि कुछ और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है। उनका कहना था कि जब तक उन्हे भी खत्म नहीं किया जाता तब तक ऑप्रेशन जारी रहेगा।

वाइट नाइट कॉर्प्स के प्रवक्ता ने मुठभेड़ और आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि 9 अप्रैल को क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। कठिन भौगोलिग परिस्थितियों के बावजूद जवान डटे रहे और शुक्रवार को एक आतंकी को मार गिराया। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है उससे थोड़ी दूरी पर सिंधपोरा-वायलू का इलाका है जो अनंतनाग जिले के कोकरनाग से मिलता है। संभावना जताई जा रही है कि आतंकी कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में थे ताकि हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने आतंकियों को जवानों ने घेरा हुआ है।

गौरतलब है कि आतंकियों ने 8 नवम्बर 2024 को किश्तवाड़ के केशवान में दो गडरियों को बंधक बनाने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। यह दोनों ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य थे। जैश-ए-मोहम्मद के संगठन कश्मीर टाइगर्स ने फोटो जारी कर इन दोनों गडरियों की हत्या की जिम्मेवारी ली थी। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई वहां पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं और मौसम भी बिगड़ जाता है। बावूजद इसके सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को ढूंढ निकाला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

106/1

11.5

Gujarat Titans are 106 for 1 with 8.1 overs left

RR 9.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!