Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Apr, 2025 02:26 PM

जिन शहरों में महावीर जयंती पर बैंक बंद रहेंगे, इसके अलावा दो अन्य दिन (दूसरा शनिवार और रविवार) भी बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
जम्मू डेस्क : महावीर जयंती को महावीर जन्म कल्याणक के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया भर में जैन अनुयायी जैन धर्म के सबसे बड़े उपदेशक महावीर के जन्म का जश्न मनाते हैं। हालांकि भारत के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। जिन शहरों में महावीर जयंती पर बैंक बंद रहेंगे, इसके अलावा दो अन्य दिन (दूसरा शनिवार और रविवार) भी बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
महावीर जयंती की तारीख
महावीर जयंती की छुट्टी की तारीख को लेकर कुछ असमंजस है, हालांकि, भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा सांझा की गई सार्वजनिक छुट्टियों की सूची के अनुसार, महावीर जयंती 10 अप्रैल (गुरुवार) को है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सूची के मुताबिक, इस दिन भारत के कई शहरों में बैंकों की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
क्या जम्मू-कश्मीर में बंद रहेंगे Bank ?
कई शहरों में महांवीर जयंती के चलते बंकों में छुट्टी रहेगी, लेकिन आप को बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बैंक खुले रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here