Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Mar, 2025 05:33 PM

जम्मू-कश्मीर में महिलाओं का जीवन अब आसान होने वाला है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में महिलाओं का जीवन अब आसान होने वाला है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बजट पेश करते समय की 1 अप्रैल से सभी सरकारी बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा की घोषणा की गई थी जिसके तहत महिलाएं सभी बसों में फ्री सफर कर पाएंगी । इसके लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। यह योजना जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ई-बसों पर भी लागू होगी। निगम और जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जम्मू संभाग में विभिन्न रूटों पर चलने वाली सभी बसों के चालक और सहचालकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें आधार पर कार्ड पर टिकट काटने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Train To Srinagar : रेल यात्रियों के लिए Good News, PM Modi इस दिन करेंगे उद्घाटन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here