Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Apr, 2025 06:06 PM

विशेषज्ञों का मानना है कि यह अवंतीवरमन के शासनकाल से अस्तित्व में आया।
शोपियां (मीर आफताब): हजारों साल से भी अधिक समय के बाद स्थानीय लोगों को हीरपोरा शोपियां में एक गहरी चट्टान में भगवान शिव की नक्काशी मिली। कश्मीरी पंडितों ने इस स्थान पर पहली बार पूजा की। उन्होंने कहा कि यह 5000 साल पुरानी पवित्र नक्काशी है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के Schools के लिए जरूरी खबर, जारी हो गई Warning
स्थानीय रूप से "Patulpal" के रूप में जाना जाने वाला यह स्थान रामबियारा नाला के किनारे स्थित है, जिसका अर्थ है एक बड़ी पत्थर की मूर्ति। यह रामबियारा नदी के बाएं किनारे पर हीरपोरा गांव से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है। यह लगभग 12 फीट ऊंचा विशाल पत्थर है। इस चट्टान पर भगवान शिव के तीन लिंगम खूबसूरती से उकेरे गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बदले मौसम ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, जानें आगे का हाल
विशेषज्ञों का मानना है कि यह अवंतीवरमन के शासनकाल से अस्तित्व में आया। लेखक (स्टाइन) ने 1895 में बंगाल की एशियाटिक सोसायटी की एक पत्रिका में इस शिव लिंगम का उल्लेख किया था। खोज करने वाले पंडितों ने कहा कि कुछ हफ्तों के बाद हवन और पूजा होगी। इसके बाद ये पवित्र स्थान फिर से लोगों की नज़रों में आ जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here