Kashmir में पहली बार 'वंदे भारत' Train की रफ्तार... जानें क्या होगी सबसे खास बात

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Apr, 2025 05:47 PM

vande bharat  train speed for the first time in kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

जम्मू डेस्क  : कश्मीर घाटी में जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की छुक-छुक की आवाज गूंजेगी। 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह सेवा हाल ही में पूरी हुई उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत शुरू की जा रही है, जो इस क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के दशकों के प्रयत्नों का परिणाम है। यह ट्रेन न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर दौड़ेगी Train

इस सफर की खास बात यह है कि ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब से होकर गुजरेगी। 150 किलोमीटर की दूरी को 2 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी इस ब्रिज का दौरा भी करेंगे और उसके बाद कटरा आकर इस ट्रेन सेवा को जनता के लिए समर्पित करेंगे, साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 19 अप्रैल को इस ऐतिहासिक अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!