Jammu के इस जिले में LoC के पास Blast, सेना का एक जवान घायल
Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Apr, 2025 10:16 AM

धमाका इतना जोरदार था कि सेना के जवान तुरंत घटनास्थल की ओर भागे आए।
जम्मू(धनुज): पुंछ जिले के मेंढर इलाके के बालाकोट सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान (अग्निवीर) घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि सेना के जवान तुरंत घटनास्थल की ओर भागे आए।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के Schools के लिए जरूरी खबर, जारी हो गई Warning
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते बताया कि कल शाम बालाकोट सेक्टर के पास सेना द्वारा नियमित अभियान के दौरान सेना का जवान (अग्निवीर) का पैर गलती से बारूदी सुरंग पर रखा गया जिसके चलते विस्फोट हो गया।
इस घटना में विनोद कुमार नाम के अग्निवीर नामक व्यक्ति के दाहिने पैर में चोट लग गई। उसे तुरंत 150 जी.एच. राजौरी अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here