Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Apr, 2025 05:43 PM

इसके अलावा एडवायजरी में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के स्कूलों को गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (जी.डी.ए.) द्वारा एडवायजरी जारी की गई है। इस एडवायजरी में कहा गया है कि बच्चों को गुलमर्ग में विजिट पर लाने से बचें खासकर वीकेंड के दौरान क्योंकि उस समय यहां बहुत भीड़ रहती है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बदले मौसम ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, जानें आगे का हाल
जानकारी के अनुसार GDA ने स्कूलों को एक एडवायजरी जारी करते कहा है कि शनिवार और रविवार के दिन छात्रों को गुलमर्ग में घुमाने के लिए न लाएं। दरअसल, वीकेंड के दौरान यहां बहुत ही भीड़ रहती है और अकसर ट्रैफिक जाम हो जाता है जिसके चलते बच्चों को परेशानी हो सकती है। इसी लिए वीकेंड के दौरान स्कूली छात्रों का एजुकेशनल टूर, पिकनिक या फिर घूमने आने मना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में कई जगहों पर ACB के छापे, खंगाल रही दस्तावेज
इसके अलावा एडवायजरी में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि स्कूल यदि छात्रों को गुलमर्ग लेकर आना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें कम से कम 5 दिन पहले अनुमति लेनी होगी। इस अनुमति के लिए एप्लीकेशन को पहले डिपार्टमेंट या इस्टीच्यूट के प्रधान से इजाजत लेनी होगी इसके बाद ही जी.डी.ए. को ई-मेल करनी होगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में थर-थर कांपी धरती, मची अफरा-तफरी
इसके अलावा इस एप्लीकेशन में किस दिन आना है, बच्चों की संख्या, स्टाफ इंचार्ज की पूरी डिटेल, आने-जाने की डिटेल और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय की सुविधा के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर शामिल होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः रेल यात्री कृप्या ध्यान दें, चिनाब ब्रिज के बाद मिला एक और Bridge का तोहफा
इसके अलावा स्कूल मेनेजमेंट पूरी तरह साफ-सफाई रखने और गाड़ियों की पार्किंग के बारे में ध्यान रखेगा। विजिट दौरान किसी भी तरह के प्लास्टिक और डिस्पोजेबल चीजें लाना मना है। इसके अलावा एडवायजरी में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here