Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Apr, 2025 07:31 PM

इस जगह पर लगभग 150 लोगों का रोजगार चलता था।
जम्मू: शहर के महेशपुरा-बख्शी नगर में स्थित वर्षों पुरानी सब्जी मंडी में सोमवार देर रात को लगी भीषण आग में लगभग 40 सब्जी और फलों के खोखे राख हो गए। इस जगह पर लगभग 150 लोगों का रोजगार चलता था। लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi गए श्रद्धालु ने तोड़ा दम, खबर फैलते ही मच गया हड़कंप
प्लास्टिक के क्रेट व गत्ते के कारण फैली आग
जानकारी के अनुसार देर रात अढ़ाई बजे के करीब मंडी में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। मंडी में पड़े प्लास्टिक के क्रेट, गत्ते की वजह से आग फैल गई। वहीं ऊपर से जा रही बिजली की हाई टैंशन तार के कारण आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
स्थानीय दुकानदार सोनू मलिक का कहना था कि वह पिछले कई दशकों से यहां काम कर रहे हैं। गत रात को भी वह रोजाना की तरह अपनी फड़ी बंद करके घर गए थे। इस दौरान मंडी में चौकीदार मौजूद था। अढ़ाई बजे के करीब चौकीदार ने उसे फोन करके बताया कि मंडी में कुछ दुकानें आग की चपेट में गई हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu के Agniveer ने किया Suicide, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही वह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मी अग्निशमन वाहनों के साथ समय पर मौके पर तो पहुंच गए परन्तु मंडी के ऊपर से जा रही हाई टैंशन तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण पानी से आग बुझाना उनके लिए भी असंभव था। जिसके बाद बिजली विभाग को बिजली की आपूर्ति बंद करने को कहा गया। जब तक बिजली बंद हुई आग ने भयानक रूप धारण कर पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया था। इस आगजनी में मंडी में स्थित 40 से अधिक सब्जी और फलों के खोखों में पड़ा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
यह भी पढ़ेंः किराए के कमरे में इस हाल में था युवक, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश
साजिश या दुर्घटना?
सूत्रों की मानें तो जिस समय आग लगी उस समय मंडी में 2 युवक भी सो रहे थे, जिन्हें कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी चौकीदार को दी और खुद चले गए। आग लगने का कारण साजिश है, या फिर दुर्घटना? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here