Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Apr, 2025 01:17 PM

दुकानदारों ने बताया कि निगम द्वारा कहा गया था कि यहां पार्किंग और जंज घर बनेगा जिसमें गरीब लोग शादी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे
जम्मू: जम्मू नगर निगम द्वारा आए दिन मंदिरों के शहर जम्मू को स्मार्ट सिटी बनाने के बड़ी-बड़ी दावे किए जाते हैं। इसके लिए निगम द्वारा स्वच्छता पर काफी बल दिया जाता है। निगम द्वारा आए दिन आम जनता से डोर टू डोर कचरा कलैक्शन और नाले नालियों को साफ सुथरा रखने की अपील की जाती है लेकिन शहर के नरवाल इलाके में इन दिनों निगम द्वारा भारी मात्रा में कचरा फैंका जा रहा है जिसके चलते स्थानीय दुकानदार रेहड़ी व अन्य लोग काफी परेशान हैं।
यह भी पढ़ेंः Kishtwar encounter को लेकर जारी हुआ Update, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक Terrorist
मंडरा रहा बीमारियां फैलने का खतरा
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यहां एक तरफ मार्कीट है, दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट यार्ड है और साथ ही हनुमान जी का प्राचीन मंदिर भी है। उन्होंने कहा कि यहां सुबह-शाम श्रद्धालु आते हैं और हर मंगलवार को लंगर का आयोजन भी किया जाता है लेकिन इलाके में लगाए गए कचरे के ढेर से यहां बदबू का माहौल पैदा हो गया है जिसके चलते हर किसी के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों ने कहा कि अब आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी और यह बदबू बढ़ती जाएगी। ऐसे में इलाके तरह-तरह की बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ेंः भयानक आग का शिकार हुए मवेशी, एक ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
कचरे को हटाया जाए : दुकानदार
दुकानदारों ने बताया कि निगम द्वारा कहा गया था कि यहां पार्किंग और जंज घर बनेगा जिसमें गरीब लोग शादी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां निगम द्वारा डंपिंग स्टेशन बना दिया गया है और निगम की बहुत-सी गाड़ियां आकर यहां कचरे को डंप कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः इस सरकारी योजना की जांच के लिए कमेटी गठित, कई अधिकारियों पर लटकी तलवार
उन्होंने कहा कि निगम जम्मू को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है और ऐसे में शहर के अंदर कचरा डंप करना गलत है। निगम को शहर से कहीं बाहर कचरे को डंप करना चाहिए। उन्होंने बताया कि निगम अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि कचरे को डंप करके उठा लिया जाएगा। यदि कचरे को उठाना ही है तो यहां कचरा डंप क्यों किया जा रहा है। दुकानदारों ने निगम अधिकारियों से मांग की कि यहां से जल्द से जल्द कचरे को हटाया जाए।