Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Apr, 2025 03:40 PM

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश जारी किए हैं।
जम्मू डेस्क(तनवीर सिंह): शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। विभाग के इस फैसले स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों सहित उनके अभिभावकों में भी खुशी का माहौल है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश जारी कर आने वाले समर जोन दौरान 30 सितंबर को 6 वर्ष के हो रहे बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Crime के खिलाफ Jammu Police एक्शन मोड में! नाबालिग लड़की को...
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश जारी किए हैं। इसके तहत 30 सितंबर, 2025 तक 6 वर्ष के हो रहे बच्चों को स्कूल में पहली कक्षा में दाखिला देने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद से बच्चों और अभिभावकों में खुशी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि 2026-27 के सैशन दौरान नर्सरी, प्री-स्कूल, बालवाटिका और आंगनबाड़ी में 3 वर्ष के बच्चे को ही दाखिला दिया जाएगा। सभी स्कूलों को इन आदेशों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः ‘मेरे पिता से संबंध बनाओ’, पति के ऐसा कहने पर पत्नी ने...
बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 6 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के बच्चों को ही पहली कक्षा में दाखिला देने का निर्णय लिया गया था। इस आदेश के बाद अभिभावक बच्चों की आयु में छूट को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी प्रदर्शन के चलते दो बार पहले भी आयु में छूट दी जा चुकी है लेकिन इस बार 6 वर्ष की उम्र से कम बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला न देने के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए थे। इसके बाद अभिभावकों ने काफी प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि शिक्षा नीति लागू होने से पहले उनके बच्चे नर्सरी, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी में दाखिला ले चुके थे। इसी के चलते आज शिक्षा विभाग ने आयु में छूट देते हुए 30 सितंबर को 6 वर्ष होने के जा रहे बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला देने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu में आंधी के बाद अंधेरा, जानिए कब लौटेगी रौशनी!
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here