Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Apr, 2025 07:02 PM

तलाशी के दौरान वाहन सवार बशीर अहमद निवासी उशकारा के कब्जे से 30 ग्राम हेरोईन जैसा पदार्थ बरामद कर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया।
जम्मू/श्रीनगर : समाज में मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन के के खतरे पर नकेल कसने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कश्मीर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला बारामुला के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल द्वारा शीरी गुंतामुला पाइन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए गए नाके पर संदेह के आधार पर 1 व्यक्ति को रोका गया। संदिग्ध की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 50 ग्राम चरस चूरा जैसा पदार्थ बरामद होने पर पुलिस द्वारा उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान ओसामा रमजान निवासी फतेहगढ़ के तौर पर की गई है। वहीं बारामुला थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने करालहर क्षेत्र में स्थापित नाके पर दोपहिया वाहन नम्बर जे.के.-05-एम./6980 को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन सवार बशीर अहमद निवासी उशकारा के कब्जे से 30 ग्राम हेरोईन जैसा पदार्थ बरामद कर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ेंः Top - 6 : कुपवाड़ा में Drug Network का भंडाफोड़, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में मिलेगी गर्मी से राहत, पढ़ें...
इसी बीच पलहलान चौकी पर पुलिस को श्रीनगर से बारामुला जा रहे एक वाहन नम्बर यू.के.-07-ए.क्यू./3700 के सद्दरबल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना हासिल हुई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर वाहन चालक आमिर खान निवासी बागतपोरा को घायलावास्था में निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल की संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान घायल के कब्जे से 2.5 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गुरफ्तार कर उसके वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा श्रीनगर पुलिस ने अपनी रोजमर्रा की गश्त के दौरान बेमिना चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर उसे रुकने के लिए कहा। पुलिस दल को देखकर आरोपी ने मौके से फरार होने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 19 हजार 600 रुपए की नकदी, एक मोबाइल फोन एवं चरस जैसे पदार्थ बरामद होने पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मंजूर अहमद वानीगाम हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस.एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here