Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Apr, 2025 06:52 PM

खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहें जनता
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बारिश व तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी हो चुका हैं। जम्मू नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने जम्मू में भारी बारिश और तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी विभागीय अधिकारियों को High Alert पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। परिवहन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों से गिरे हुए पेड़ों, खंभों और अन्य क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे/मलबे को तुरंत हटा दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। आयुक्त ने बल देकर कहा कि इस अवधि के दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। यह बढ़ा हुआ अलर्ट विशेष रूप से जोन 1, 2 और 3 पर लागू होता है, जहां निगम स्थिति की निगरानी कर रहा है और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों का समन्वय कर रहा है। इस दौरान नागरिकों की सहायता करने के लिए निगम ने आपातकालीन सहायता के लिए दो समर्पित Helpline नंबर 94697 48042 और 94193 72824 उपल्ब्ध करवाए हैं।
खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहें जनता
निगम द्वारा शहरवासियों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहें और किसी भी आपात स्थिति या बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों की सूचना दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर दें। निगम आयुक्त ने कहा कि निगम अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करता है। निगम द्वारा बताया गया कि निगम की अलग-अलग टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया है, गिरे हुए पेड़ों और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की पहचान की है। ये टीमें शहर में सड़कों और गलियों में सफाई और बहाली के काम में लगी हुई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here