J&K: इस तारीख को आएंगे 10वीं व 12वीं  के Result, छात्र रहें तैयार

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Apr, 2025 07:55 PM

j k 10th and 12th results in jammu kashmir

बताया जा रहा है कि 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट के तुरंत बाद घोषित किया जा सकता है।

जम्मू  : जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जे.के. बोस) 30 अप्रैल तक 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने जे.के. स्कूल एजुकेशन बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंत तक घोषित करने की समय सीमा तय की है।

बताया जा रहा है कि पहले 12वीं के रिजल्ट को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि बाहर जाने वाले छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल होने की जरूरत पड़ेगी। 12वीं कक्षा के साथ-साथ 10वीं के रिजल्ट की घोषणा की प्रक्रिया भी चल रही है।

बताया जा रहा है कि 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट के तुरंत बाद घोषित किया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार 12वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन 14 अप्रैल 2025 को पूरा हो गया था, जिसके बाद परिणाम को कंप्यूटिंग प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया था लेकिन 10वीं के छात्रों के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन भी पूरा कर लिया गया है और मूल्यांकन का हिस्सा भी कंप्यूटिंग एजैंसी को भेज दिया गया है। प्रक्रिया साथ-साथ चल रही है। बोर्ड की कोशिश है कि नतीजे समय पर घोषित किए जाएं। वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कक्षा 11वीं के प्रश्नपत्रों का 75 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा हो चुका है लेकिन कक्षा 11वीं के नतीजे 12वीं और 10वीं के बाद घोषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस साल कक्षा 10वीं से 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने में निर्धारित की गई थीं क्योंकि सरकार ने स्कूलों में पिछले नवम्बर सत्र को बहाल कर दिया था।

हार्ड और सॉफ्ट जोन में 10वीं, 11वीं और 12वीं के कुल 3,55,963 छात्र

जम्मू और कश्मीर के हार्ड और सॉफ्ट जोन क्षेत्रों में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए लगभग 3,55,963 छात्र हैं जिनमें सॉफ्ट जोन के 317136 और हार्ड जोन के 38827 छात्र पंजीकृत हैं। सॉफ्ट जोन क्षेत्रों में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा 15 फरवरी से निर्धारित की गई थी, जबकि कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा इस साल 18 फरवरी को निर्धारित की गई थी। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में लगभग 132992 छात्र हैं जिनमें सॉफ्ट जोन में 114413 और हार्ड जोन में 18579 पंजीकृत हैं। इस बार जे.केरू स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कुल 1553 परीक्षा केंद्र बनाए थे जिनमें सॉफ्ट जोन में 1313 केंद्र और हार्ड जोन में 240 केंद्र बनाए गए थे।

इसी तरह कक्षा 11वीं की परीक्षा में 120673 छात्र पंजीकृत किए गए हैं जिनमें सॉफ्ट जोन में 109137 और हार्ड जोन में 11536 छात्र हैं। कुल 1134 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई जिनमें सॉफ्ट जोन में 1004 और हार्ड जोन क्षेत्रों में परीक्षा के लिए 130 सैंटर बनाए गए थे। इसके अलावा 12वीं कक्षा के लिए जम्मू और कश्मीर के 102298 छात्र पंजीकृत किए गए जिनमें 93586 सॉफ्ट जोन में और 8712 हार्ड जोन क्षेत्रों में शामिल थे। छात्रों के लिए 989 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें 873 सॉफ्ट जोन क्षेत्रों में और 116 हार्ड जोन क्षेत्रों में वार्षिक बोर्ड परीक्षा की परीक्षा ली गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

41/1

3.0

Delhi Capitals are 41 for 1 with 17.0 overs left

RR 13.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!