Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Apr, 2025 11:29 AM

भू-स्खलन होने के कारण यह रोड फिर से बंद हो गई है और यहां पर वाहनों के पहिए फिर से रुक गए हैं
जम्मू ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के कारण एक बार फिर से प्रसिद्ध ऐतिहासिक मुगल रोड बंद हो गई है। गौरतलब है कि बर्फ हटाने का काम के बाद अभी कुछ दिन पहले ही इस रोड को खोला गया था, लेकिन अब यहां पर भू-स्खलन होने के कारण यह रोड फिर से बंद हो गई है और यहां पर वाहनों के पहिए फिर से रुक गए हैं। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः 'Ground Zero' से Emraan Hashmi का नया अवतार, पहुंचे Srinagar
जब भी मुगल रोड बंद होता है, यह स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है। मुगल रोड, जो जम्मू और कश्मीर क्षेत्र को जोड़ता है, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है और इसके माध्यम से अनेक लोग यात्रा करते हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K के Poonch में आतंकी ठिकानों की पहचान, सेना ने चलाया Operation
भूस्खलन अक्सर बारिश, हिमपात या मिट्टी की कमजोर परतों के कारण होता है, और इससे सड़क यातायात बाधित हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप कई बार यात्रा कट जाती है, जिससे सामान और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित होती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here