Jammu के इस जिले में पुलिस पार्टी पर Attack, सील किया गया इलाका
Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Apr, 2025 10:21 AM

वहीं हमले के बाद सारे इलाके को घेर दिया गया है।
सांबा(अजय सिंह): जम्मू के जिला सांबा से बड़ी घटना की सूचना मिली है। बड़ी ब्राह्मणा के हॉटस्पॉट पर पुलिस लगातार एक्शन ले रही है जिसके चलते ड्रग तस्कर भड़के हुए हैं। इसी के चलते तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान एस.एच.ओ. सहित 2 पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़ेंः कृप्या ध्यान दें! Indian Railways का बड़ा फैसला, Train Ticket को लेकर जारी हुए नए नियम
जानकारी के अनुसार जिला सांबा के पुलिस स्टेशन बड़ी ब्राह्मणा के उच्च अधिकारी और उनके साथियों पर नशा तस्करों ने हमला किया। सूत्रों के अनुसार इस हमले में बड़ी ब्राह्मणा थाना के SHO और उनके 2 साथी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए GMC रेफर किया गया है। वहीं हमले के बाद सारे इलाके को घेर दिया गया है। यह सारा मामला बड़ी ब्राह्मणा के बलोल नाले के पास हुआ जहां पर पुलिस अधिकारी देर रात छापामारी करने गए थे।
यह भी पढ़ेंः Gold खरीदने का है Plan तो पढ़ लें यह खबर, 60,000 से भी नीचे गिर जाएगी कीमत
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here