J&K के इस इलाके में बिगड़े हालात, पुलिस ने VDG जवानों को दिए आदेश

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Apr, 2025 02:25 PM

situation worsened in this area of  j k police gave orders to vdg soldiers

एसपी ने यह भी बताया कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समुदाय के सभी सदस्यों को मिलकर आने वाली सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना होगा।

परगवाल  ( रोहित मिश्रा )  : भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के परगवाल गांव में जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपी बृजेश शर्मा ने विलेज डिफेंस गार्ड (VDG) के जवानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय सुरक्षा बनाए रखना और सुरक्षा उपायों को मजबूत करना था।

ये भी पढ़ेंः  Kathua बना आतंकियों का Hot Spot, सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच High Alert जारी

बैठक के दौरान, एसपी बृजेश शर्मा ने VDG जवानों को निर्देश दिया कि यदि गांव में कोई अज्ञात व्यक्ति आता है, तो तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने जागरूकता और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे को समय पर रोका जा सके।

ये भी पढ़ेंः  J&K: इस Road पर फिर दौड़े गाड़ियों के चक्के, बर्फबारी के कारण 5 महीनों से पड़ी थी बंद

एसपी ने यह भी बताया कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समुदाय के सभी सदस्यों को मिलकर आने वाली सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना होगा। इस तरह की सहभागिता से इलाकों में सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!