अपराध पर लगेगी और सख्त नजर! Jammu Kashmir पुलिस को मिली नई Technology

Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Apr, 2025 11:24 AM

ssp inaugurated crime and criminal tracking network lab

इस अवसर पर एस.एस.पी. ने कहा कि नवीनतम उपकरणों से पूरी तरह से सुसज्जित है

जम्मू: डी.पी.ओ. जम्मू में बनाई गई ‘क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्क सिस्टम लैब सह प्रशिक्षण केंद्र’ का एस.एस.पी. जम्मू जोगिंदर सिंह (जे.के.पी.एस.) ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर डी.एस.पी. मुख्यालय जम्मू फरहा निशात, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी डी.पी.ओ. जम्मू अल्ताफ हुसैन, एस.एस.पी. जम्मू के पी.ए. इंस्पैक्टर एम.के. चौधरी और रेंज तकनीकी टीम के सदस्य शामिल थे, जिनमें ए.एस.आई. धीरज कुमार मगोत्रा, स्लैक्शन ग्रेड कांस्टेबल अनिल रैना, स्लैक्शन ग्रेड कांस्टेबल विशाल बंद्राल और जिला रोलआऊट प्रबंधक आई.आर.ए.डी. जम्मू मोहित अहलूवालिया शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में तबादलों की बौछार! जानिए किस अफसर को कहां मिली नई जिम्मेदारी

इस अवसर पर एस.एस.पी. ने कहा कि लैब नवीनतम उपकरणों से पूरी तरह से सुसज्जित है, न केवल जम्मू जिले में सी.सी.टी.एन.एस. परियोजना को नियंत्रण करने के लिए, बल्कि विभिन्न सी.सी.टी.एन.एस. संबंधित सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। नव स्थापित प्रयोगशाला जम्मू जिले में सी.सी.टी.एन.एस. परियोजनाओं के सुचारू संचालन में बहुत मदद करेगी, क्योंकि इससे विभिन्न पुलिस स्टेशनों से मामलों के निपटान और रिकॉर्ड की कुशल ट्रैकिंग संभव होगी।

यह भी पढ़ेंः Breaking : युवाओं को मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म, IPL जैसी नई लीग का हुआ आगाज

इसके अलावा यह ई-एविडेंस, ई-एफ.आई.आर., ई-समन और इलैक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड-कीपिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को शामिल करके पुलिसिंग के डिजिटलीकरण में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नैटवर्क सिस्टम के लिए आवश्यक है, जो आई.ओ. और सी.सी.टी.एन.एस. ऑप्रेटरों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी और पहले दिन 23 आई.ओ. और ऑप्रेटरों को नए आपराधिक कानूनों के तहत विभिन्न पोर्टल और डिजिटल सेवाओं पर प्रशिक्षण मिला।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!