Edited By VANSH Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 05:35 PM

जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 6 जुलाई से प्रदेश में तेज बारिश शुरू हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण पूरे राज्य में व्यापक बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि 6 और 7 जुलाई को बारिश सबसे ज्यादा हो सकती है, यानी इन दोनों दिनों में वर्षा अपने चरम पर रहेगी। इसके अलावा, 8 जुलाई को भी कुछ इलाकों में बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से उन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, जो ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जहां पहले भूस्खलन या बाढ़ का खतरा रहा है। भारी बारिश के कारण इन इलाकों में स्थिति बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि आवश्यक न हो तो इन दिनों यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही जानकारी पर ध्यान दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here