Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Dec, 2025 03:03 PM

घाटी के लोगों के चेहरों पर एक नई चमक और दिलों में सुकून देखा गया।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : पंजाब के खेतों की खुशबू और मेहनत अब सीधे रेल की पटरियों के जरिए कश्मीर की वादियों तक पहुंच गई है। अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पर जब भारतीय खाद्य निगम (FCI) की पहली अनाज से भरी मालगाड़ी ने अपनी दस्तक दी, तो यह सिर्फ एक ट्रेन का पहुंचना नहीं था, बल्कि कश्मीर के लिए 'सपनों की रफ़्तार' का हकीकत में बदलना था। जैसे ही यह ट्रेन पटरी पर रुकी, घाटी के लोगों के चेहरों पर एक नई चमक और दिलों में सुकून देखा गया।
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की पहली अनाज से भरी मालगाड़ी रविवार को अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पहुंची, जिससे कश्मीर में फूड सिक्योरिटी और लॉजिस्टिक्स को काफी बढ़ावा मिला है। FCI कश्मीर के डिपो मैनेजर, KL Meena ने बताया कि पंजाब से आई ट्रेन 21 वैगन में करीब 1,384 टन अनाज लेकर आई।
उन्होंने कहा कि 21 वैगन आज पहुंच गए हैं और 42 जल्द ही पहुंच जाएंगे। “आज 1,300 मीट्रिक टन चावल पहुंचा। बाकी 42 वैगन में 2,600 MT चावल होगा, जो 110 ट्रकों के बराबर है।” उन्होंने कहा कि पहले पंजाब से सप्लाई में बहुत ज्यादा समय लगता था, अब इससे समय और रिसोर्स की बचत होगी, जो देश के लिए फायदेमंद है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here