J&K के इस इलाके में आतंकवादी गतिविधियां हुई तेज, सुरक्षा बलों ने चलाया  Search Operation

Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Aug, 2024 12:28 PM

terrorist activities increased in this area of  j k security forces conducted

तलाशी अभियान के दौरान विशेष समुदाय के लोगों के डेरे, नदी, नाले और जंगली इलाकों की गहन जांच की गई। व

हीरानगर (लोकेश) : कठुआ जिला में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। तलाशी अभियान एस.डी.पी.ओ. बॉर्डर धीरज सिंह कटोच के नेतृत्व में शनिवार सुबह 5 से 8 बजे तक चलाया गया। राजबाग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनयारी, बट्टल चक, छप्पकी और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस पोस्ट चड़वाल, मढ़ीन और बॉर्डर पुलिस पोस्ट लच्छीपुर के पुलिस के जवान शामिल थे।

तलाशी अभियान के दौरान विशेष समुदाय के लोगों के डेरे, नदी, नाले और जंगली इलाकों की गहन जांच की गई। वहीं एस.डी.पी.ओ. धीरज सिंह कटोच ने बताया कि इलाके में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए इस प्रकार के सर्च ऑप्रेशन और जांच अभियान आवश्यक हैं। हमारा उद्देश्य इन गतिविधियों को रोकना और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस अभियान के दौरान हमें स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिला है। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए समय-समय पर इस तरह के ऑप्रेशन चलाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!