Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jan, 2025 07:14 PM
खुफिया जानकारी दी गई थी कि नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं।
जम्मू-कश्मीर : गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा को लेकर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। आप को बता दें कि खास तौर पर नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को पुंछ नगर में एक संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की SOG टीम और CRPF के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। खुफिया जानकारी दी गई थी कि नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K के Kathua में मची भगदड़, मौके पर पहुंची Security Forces
जिसके बाद पुंछ जिले के SSP Shafqat Hussain के निर्देश पर, DSP ऑपरेशन और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में, SOG दल ने पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के क्षेत्रों, नदी-नालों और संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली। इसके अलावा, नागरिकों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी से महाकुम्भ तक : Railway ने शुरू की 3 डायरेक्ट Trains, खबर में लें Timing की जानकारी
सुरक्षा के तौर पर पुंछ नगर में प्रवेश करने वाले विभिन्न मार्गों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विशेष रूप से पुलस्त नदी के पास और पुराने पुंछ, आजाद मुहल्ला, शंकर नगर और जरनेली मोहल्ले जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here