J&K के Kathua में मची भगदड़, मौके पर पहुंची Security Force

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jan, 2025 03:10 PM

stampede in kathua of j k security forces reached the spot

एक बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और मोर्टार शेल को निष्क्रिय कर दिया गया।

कठुआ : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के एक जंगल में बुधवार को जंग लगा मोर्टार शेल मिला है। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार शेल को एक चरवाहे ने देखा था, जो आज सुबह अपनी भेड़ों को चराने के लिए मयान कन्नाह जंगल गया था। उन्होंने बताया कि उक्त ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एक बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और मोर्टार शेल को निष्क्रिय कर दिया गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  माता वैष्णो देवी से महाकुम्भ तक : Railway ने शुरू की 3 डायरेक्ट Trains, खबर में लें Timing की जानकारी

मौके पर मौजूद इलाके के थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी को इस तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने बताया कि यह मोर्टार शेल संभवतः पुराने सैन्य अभ्यास के दौरान छोड़ा गया हो सकता है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और बम निरोधक दस्ते की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वहीं, इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्षेत्र में व्यापक जांच अभियान चलाने की मांग भी की गई।

ये भी पढ़ेंः  Rajouri Breaking: 'रहस्यमय बीमारी' का बढ़ता कहर, 2 और लोग बने शिकार

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!