Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Jun, 2024 11:44 AM
चप्पे-चप्पे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नजर बनाई हुई है।
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्रीनगर दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नजर बनाई हुई है।
यह भी पढ़ें : मक्का में गर्मी का कहर, हज यात्रा पर गईं 5 कश्मीरी महिलाओं की थमी सांसें
जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर मंगलवार को शहर को अस्थायी तौर पर ‘रैड जोन' घोषित कर दिया। इस दौरान ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस ने कहा कि ‘रैड जोन' में सभी तरह के अनधिकृत ड्रोन चलाने पर ड्रोन नियमों के प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उप-राज्यपाल प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के इस दौरे के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने शुरू कर दिए गए हैं। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अगामी 21 जून को नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा होगा जिस दौरान वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रमुख खिलाड़ियों सहित लगभग 6 हजार लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल होंगे।