Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Aug, 2024 12:12 PM
पारंपरिक पूजा और अनुष्ठानों के बीच, विश्व शांति और मानव जाति की समृद्धि के लिए दिन भर प्रार्थना की जाएगी, जिसके बाद छड़ी मुबारक पंचतरणी लौट आएगी।
बालटाल/कश्मीर ( मीर आफताब ) : वार्षिक अमरनाथ यात्रा 52 दिनों के बाद आज जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी। विवरण के अनुसार महंत स्वामी दीपेंद्र गिरि द्वारा चलाई जा रही छड़ी मुबारक ने आज सुबह पंचतरणी से पवित्र गुफा तक अपनी यात्रा का अंतिम चरण शुरू किया। यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और कड़ी सुरक्षा के बीच 52 दिनों के बाद आज समाप्त होगी।
इसका समापन रक्षाबंधन के त्योहार के साथ ‘श्रावण पूर्णिमा’के अवसर पर होगा। पारंपरिक पूजा और अनुष्ठानों के बीच, विश्व शांति और मानव जाति की समृद्धि के लिए दिन भर प्रार्थना की जाएगी, जिसके बाद छड़ी मुबारक पंचतरणी लौट आएगी।
ये भी पढ़ेंः दुखद: रियासी में घटा दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी Alto कार नाले में लुढ़की
छड़ी मुबारक 14 अगस्त को श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा मंदिर से रवाना हुई थी। रास्ते में विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद यह 16 अगस्त को गुफा मंदिर की ओर अपनी आगे की यात्रा शुरू करने से पहले दो रातों के लिए पहलगाम में रुकी थी। उन्होंने कहा कि छड़ी मुबारक गुफा मंदिर में मानवता की शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना करेगी। जम्मू-कश्मीर सहित देश की शांति और समृद्धि के लिए भी विशेष प्रार्थना की जाएगी।